गोवध से संम्बन्धित अभियुक्त को महराजगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के आदेश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक सर्किल सदर के निकट प्रवेक्षण में 255/19 धारा 3/5 क गोवध निवारण अधि0 11घ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शहाबुद्दीन उर्फ मुल्ला पुत्र जियाउल्लाह निवासी बरदहिया थाना खलिलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर को मुखविर की सूचना के आधार पर विल्हरी शरीफ मोड़ पूरा बाजार थाना महराजगंज क्षेत्र से उ.नि. राम नरेश वर्मा, आरक्षी बसन्तलाल विन्द, प्राविन्द कुमार यादव ने गिररफ्तार कर लिया । जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट