बिना बताये अस्पताल से गई गर्भवती, नर्सिग होम में प्रसव के बाद निकली संक्रमित

अयोध्या ।। महिला चिकित्सालय में मंगलवार को प्रसव के लिए भर्ती की गई महिला को परिवारीजनों ने दूसरे दिन बगैर बताए ही निजी चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया। बुधवार की शाम को ही चिकित्सक ने उसका आपरेशन के जरिये प्रसव करवा दिया, जिसकी रिपोर्ट देर शाम ट्रूनेट जांच में कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट मिलने के बाद महिला की खोजबीन करने पर पता चला कि वह बिन बताए ही चली गयी। इसकी सूचना प्रशासन को होने के बाद नर्सिग होम को सील कर मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी चल रही है।

अयोध्या की मातगैंड कॉलोनी निवासी एक गर्भवती महिला को परिवारीजनों ने मंगलवार की रात्रि करीब आठ बजे प्रसव पीड़ा होने पर महिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया था। बुधवार को 11 बजे चिकित्सक ने ट्रूनेट से कोरोना जांच करवा दी थी। उसी बीच गर्भवती को महिला चिकित्सालय के करीब स्थित एक नर्सिंग होम में ले जाकर भर्ती करवा दिया और वहां चिकित्सक ने बगैर रिपोर्ट का इंतजार किए ही साढ़े छह बजे के करीब आपरेशन कर प्रसव करवा दिया। उधर शाम सात बजे महिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली तो मेडिकल कॉलेज भेजने के लिए वार्ड में स्वास्थ्य टीम के पहुंचने पर बेड खाली कर गायब मिली। इसकी सूचना सीएमएस डॉ. एसके शुक्ल अधिकारियों को देकर मामले से अवगत करवाया।   

इस बारे में सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि महिला को मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है। सीजर करने वाले नर्सिंग होम को सील व मुकदमा दर्ज करवाने की कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट