
शिक्षिका पर हमले का साजिशकर्ता गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 24, 2020
- 537 views
घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को पुलिस ने किया बरामद
गोसाईगंज, अयोध्या ।। जनपद के चर्चित गोसाईगंज थाना इलाके में शिक्षिका पर हुए जानलेवा हमले के साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। साजिशकर्ता एक ने अपनी मोटरसाईकिल आरोपी को प्रदान की थी तथा दूसरा उसके साथ घटना स्थल तक गया था जहां मुख्य आरोपी ने शिक्षिका पर चाकू से हमला किया था।
पुलिस ने बताया कि साजिश रचने के आरोप में चन्द्रशेखर प्रजापति पुत्र श्याम बहादुर निवासी फरीदपुर थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर व विजय कुमार पुत्र सियाराम राजभर निवासी सुल्तानापुर थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर को बस स्आप कस्बा गोशाईगंज से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि विजय राजभर एवं चंद्रशेखर प्रजापति मुख्य अभियुक्त सुधीर सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी चाची कपूर थाना अहिरौली के साथ मिलकर इस घटना की योजना बनायी थी। घटना के दिन विजय राजभर ने अपनी गाड़ी सुधीर को प्रदान किया एवं सुधीर तथा चंद्रशेखर प्रजापति एक ही गाड़ी से गोसाईगंज आए एवं चंद्रशेखर प्रजापति को गोसाईगंज कस्बे में रामबली इंटर कॉलेज के पास उतार कर चंद्रशेखर की मोबाइल में लगा 1 सिम निकाल कर अपनी मोबाइल में लगाया और अपने सिम बाहर निकाल दिया इसके बाद चाकू लेकर के सुधीर सिंह राजापुर सरैया प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचा। शिक्षिका के पहुंचने पर उसकी गाड़ी को रोक कर उस पर चाकू से प्रहार किया गया इस दौरान चंद्रशेखर प्रजापति और सुधीर सिंह से लगातार एक-दूसरे से फोन पर वार्ता जारी रही।
रिपोर्टर