बिज़ली विभाग के ठेकेदार द्वारा ट्रांसफार्मर से हो रही तेल चोरी

चोरी करते हुआ वीडियो वायरल .

इनायतनगर, अयोध्या ।। थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के चतरा पंडरी(रुरुखास) गांव में विद्युत विभाग में फुंके ट्रांसफार्मर उठाने व उनको उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में लगा ठेकेदार द्वारा एक युवक गाड़ी पर लदे टांसफार्मर से किस तरीके से चोरी से तेल निकाला जा रहा है उसका वीडियो वायरल हुआ है।

बताया जाता है कि विद्युत विभाग के फुंके ट्रांसफार्मर उपभोक्ताओं के पास से वर्कशाप तक लाने व रिपेयर होने के बाद उनको दोबारा उसी स्थान तक ले जाने का ठेका है। वह हर ट्रांसफार्मर उपभोक्ता के पास तक ले जाने से पहले आपने घर ले जाता था। जहां उसका तेल चोर कर उसे उपभोक्ताओं के पास तक पहुंचा दिया करता है।ट्रांसफार्मर में तेल कम होने के कारण वह जल्दी जल्दी जल जाते है।

बताते हैं कि बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा अपने गुर्गों के साथ धंधे में लगे लोग कुछ ही वर्षों में अपनी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत बना लिया हैं।

बताते हैं कि टांसफार्मर के अंदर भरा तेल में थोड़ा थोड़ा कई टांसफार्मर से निकाल कर महंगे मूल्य पर बेचा जाता है।

यही कारण बनता है कि जब नया ट्रांसफार्मर जब कई लगने जाता है और दूसरे दिन किसानों और उपभोक्ता द्वारा विभाग को सूचना मिलती है एक दिन पूर्व लगा टांसफार्मर जल गया है। ऐसे में गोरख धंधा में लगे लोग ऊपर से नीचे तक विभाग में अपनी पैठ बनाए रखते हैं जिससे कारवाई के जद में न आ सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट