सिमुलतला के सिंयाटांड़ गांव में घर की मलवा से फसल बर्बाद होने को लेकर हुई विवाद दोनो पक्ष हुवे घायल

मुकेश कुमार की रिपोर्ट

जमुई/सिमुलतला ।। थाना क्षेत्र के सियटाड़ गाँव के मुस्लिम टोला में रविवार को घर का मलवा धनहर खेत में गिराने को लेकर हुई मारपीट दोनो पक्ष हुवे घायल। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सियटाड़ गांव के मुस्लिम टोला निवासी  गुड्डन मिया  पुराने घर को तोड़कर फिर से बना  रहा था, घर के बगल में भूखल साह किसान का धान लगा खेत है जिसमें घर तोड़ने से निकला इंट का टुकड़ा,मिट्टी मलवा गिरा देने से फसल बर्बाद हो रहा था, यह देख किसान अमित शाह गुड्डन मियां को ऐसा करने से मना किया, परंतु मना करने में एक दूसरे से बात बढ़ गयी और दोनों पक्षों में भीषण हाथापाई हुई, इस दौरान एक पक्ष के हदीशा खातून, गुडन मियां, मुश्लिम मियां, नाशिम घायल हो गए।  जबकि दूसरे पक्ष से   अमित साह, माणिक साह, शैलेश साह, रतन साह, नीतीश साह, रानी देवी, प्रिया देवी, मालती देवी घायल हो गयी। इसके पश्चात दोनों पक्ष कीचड़ लगे एवं घायल अवस्था मे ही थाना पहुंच गए, जहाँ सिमुलतला पुलिस ने दोनों पक्षो को झगड़ा नहीं करने का हिदायद देकर पहले उपचार के लिए भेज दिया। समाचार सम्प्रेषण तक दोनों पक्षों द्वारा सिमुलतला थाना में  आवेदन नही दिया गया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट