रात्रि के समय ग्रामीणों ने दो चोरों को पीट पीट कर मार डाला

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट


जमुई / सिमुलतला  ।। रात्रि के समय ग्रामीणों ने दो चोरों को पीट पीट कर मार डाला मामला थाना क्षेत्र के तिलौना गांव की है ग्रामीणों ने दो चोर को पीट - पीट कर जान से मार डाला। चोर देर रात्रि को गांव में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। बैल ले जाते ग्रामीणों ने चोर को रंगेहाथों पकड़ लिया। तिलौना गांव के साथ बाघवा एवं टीटहिचक के ग्रामीणों ने खदेड़ कर चोर को लात घुसा से पिट - पिट कर मार डाला। चोर एवं ग्रामीणों के बीच मारपीट के दौरान चोर ने भी जान बचने तक खूब संघर्ष किया। मृतक चोर कि पहचान लाल मोहन पासवान एवं नागेश्वर पासवान ग्राम मानसिंघडीह थाना चंद्रमंडी के रूप में हुई है। जबकि उनके साथ के अन्य चोर भागने में सफल रहा। सिमुलतला पुलिस देर रात्रि को घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट