दलित महिला का शव चिता पर से हटाया गया - मायावती ने जताया आक्रोश
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Jul 29, 2020
- 448 views
उत्तर प्रदेश।। आगरा में एक महिला का शव चिता पर से सिर्फ इसलिए हटा दिया गया क्योंकि वह श्मशान घाट उच्च जाति के लोगों का था। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इस पर नाराजगी जताते हुए जांच की मांग की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आगरा के पास एक दलित महिला का शव वहां जातिवादी मानसिकता रखने वाले उच्च वर्गों के लोगों ने सिर्फ इसलिए चिता से हटा दिया क्योंकि वह श्मशान घाट उच्च वर्ग के लोगों का था। यह अतिशर्मनाक व अतिनिन्दनीय है।
इस जातिवादी घृणित मामले की यूपी सरकार द्वारा उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि प्रदेश में ऐसी घटना की फिर से पुनरावृत्ति ना हो सके बसपा की यह पुरजोर मांग है।
रिपोर्टर