
डॉक्टर को मोबाइल फोन से जान से मारने की मिली धमकी
- Hindi Samaachar
- Aug 03, 2020
- 314 views
अम्बेडकरनगर, टाण्डा ।। कोरोना संक्रमित परिवार के सदस्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को मोबाइल फोन से जान से मारने की धमकी दिया। डॉक्टर के तहरीर देने के बाद टाण्डा कोतवाली पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को थाने ले आयी। मोहल्ला मुबारकपुर में गौड़ परिवार की दो महिलाओं के संक्रमित पाए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल एम्बुलेन्स द्वारा आइसोलेशन हेतु जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टाण्डा के डॉक्टर आजीमुद्दीन ने भेज था जिसपर उन्हें मोबाइल न0 7071436077 से जान से मारने की धमकी दी गयी। उसके बाद डॉक्टर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी को अविलंब कार्यवाही का निर्देश दिया । जिसके बाद टाण्डा कोतवाली पुलिस ने फोन करने वाले को पकड़ लायी लेकिन बाद में माफी तलाफ़ी होने के बाद टाण्डा कोतवाली पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
रिपोर्टर