महिला व अपंग बालविकास संस्था ने अनाथ आश्रम में बाटी जीवनावश्यक सामग्री

कल्याण ।। महिला व अंपग बाल विकास संस्था की टीम ने टिटवाला में स्थित अंकुर फाउंडेशन के बच्चों के साथ मिलकर रक्षाबंधन भाई-बहन का पवित्र त्यौहार  मनाया । उन छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ संवाद किया ।

अध्यक्षा नूतन आलोक पांडेय ने बताया कि हमारी संस्था का लक्ष्य सदैव महिलाओ, दिव्यांगों के लिए कार्य करना ही नही बल्कि बालक आश्रम, बालिका आश्रम, वृद्ध आश्रम व जरूरतमंदों में जाकर उन्हें जीवन उपयोगी वस्तुये देना उन्हें जागरूक करना उनका सहयोग करना भी होता है हम इसी उद्देश्य से अंकुर फाउंडेशन में गये और वहा जाकर उन्हे जीवन उपयोगी सामग्री प्रदान की वहां के बच्चे बहुत ही सूसंस्कारी है। हमें उन बच्चों से  मिलकर बहुत ही आत्मीयता व सुकून प्राप्त हुआ वहां की संचालिका अक्षदा  भोसले ने बताया कि सभी सामाजिक लोग आकर यहां पर इन बच्चों का हौसला अफजाई करते हैं और हमें जीवन उपयोगी सामग्री प्रदान करते हैं मैं उन सभी के सहारे अपना यह आश्रम चला पा रही हुँ उन्होंने सब का आभार प्रकट किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट