गुजरात से तीन ट्रक में लाया गया 65 लाख का गुटखा भिवंडी में जब्त

भिवंडी।। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सुगंधित तंबाकू, गुटखा व पान मसाला की बिक्री व उत्पादन पर प्रतिबंध लगा दिया हैं जिसके कारण गुटखा माफिया गुजरात राज्य से गुटखा व पान मसाला लाकर भिवंडी सहित अन्य शहरों में खुलेआम बिक्री कर रहे है. जिसकी पुख्ता जानकारी मिलने के बाद अन्न सुरक्षा ठाणे विभाग ने भिवंडी वसई सड़क महामार्ग पर स्थित खारबांव गांव के पास व्यूह रचनाकर भिवंडी के तरफ आ रही तीन ट्रकों को जब्त कर तलाशी ली. जिसमें 280 गोनी में 65 लाख 78 हजार रुपये कीमत ‌का विमल गुटखा व सुगंधित पान मसाला लदा हुआ था।  मिली जानकारी के अनुसार ठाणे अन्न सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त भूषण मोरे को गुप्त जानकारी मिली थी कि भिवंडी शहर की ओर तीन ट्रक द्वारा गुजरात राज्य से विमल गुटखा बिक्री के लिए आ रहा है.मिली जानकारी को गंभीरता से लेते हुए अन्न व औषध प्रशासन के आयुक्त अरुण उन्हाले व कोकण विभागीय सहा आयुक्त शिवाजी देसाई के मार्गदर्शन में अन्न सुरक्षा निरीक्षक माणिक जाधव, एस एम वधारकर ,एम एम सानप ,ए डी खडके आदि अधिकारियों की टीम ने रात भर एक ढाबे पर तीनों ट्रकों को पकड़ने के लिए व्यूह रचना किया तथा भोर में गुजरात के तरफ से भिवंडी आ रही तीनों आयशर ट्रक क्रमांक  MH 04 HY 397 , DN 09 K 9472,DN 09 S 9691 को रोक कर तलाशी ली. तलाशी के दरम्यान तीनों ट्रैकों में 280 गोनी विमल पान मसाला व सुगंधित सुपारी लदा मिला.इस कार्रवाई में ट्रक चालक मोहम्मद आदिल व उदल यादव को गिरफ्तार कर लिया.तथा तीसरे ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. अन्न सुरक्षा अधिकारियों ने तीनों ट्रकों में से 65 लाख 78 हजार रुपये कीमत के विमल नामक गुटखा तथा 36 लाख रुपये कीमत के तीन ट्रक कुल 01 करोड़ 01 लाख 78 हजार रुपये का मुद्दे माल जब्त कर लिया है. भिवंडी तालुका पुलिस ने मामला दर्ज कर मुद्दे माल जब्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट