
चिंचोटी - मानकोली सड़क पर चलना जानलेवा, सुप्रीम कंपनी के खिलाफ नागरिकों का बढ़ रहा आक्रोश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 19, 2020
- 434 views
भिवंडी।। भिवंडी - गुजरात हाइवे को जोड़ने वाला एक मात्र सड़क महामार्ग माणकोणी - चिंचोटी रोड़ पर टोल वसूल करने वाली सुप्रीम कंपनी के लापरवाही से सड़क दुर्दशा का शिकार हो चुका है.जिस पर चलना जानलेवा साबित हो रहा है. इस सड़क किनारे बसे गांव के लोगो ने शासन से मांग किया हैं आगामी दिनों में गणेश बप्पा का आगमन हो रहा है.अगर इसके पहले कंपनी सड़क मरम्मत नहीं करवाया तो टोल वसूल करने वाली सुप्रीम कंपनी के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा।
गौरतलब हो कि माणकोणी से चिंचोटी फाटा सड़क महामार्ग के दोनों किनारे असंख्य गोदामों का निर्माण होने से गुजरात सहित अन्य शहरों से हजारों माल वाहक गाड़ियां ( ट्रकों ) का आवागमन रहता है.जिसके कारण टोल वसूल करने वाली सुप्रीम कंपनी की मोटी कमाई हो जाती है इसके एवज में सड़क मरम्मत व देखभाल की जिम्मेदारी सार्वजनिक बांधकाम विभाग ने कंपनी को सौंपा है।
वडघर निवासी व पूर्व सरपंच भारती दिपक पाटिल ने कंपनी के कार्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शासन से मांग किया है कि बप्पा के आगमन से पहले सड़क मरम्मत कार्य नही किया गया तो कंपनी के खिलाफ उग्र आंदोलन गांव वासी करेंगे।
रिपोर्टर