७ पोस्टऑफिस के पेसो को ले उड़े चोर

उदयभान पाण्डेय

ठाणे।शहर के सभी पोस्ट ऑफिसो से पैसा इकठ्ठा करने के दौरान चोरो ने पोस्ट ऑफिस के पेसो पर कब हाथ साफ कर दिया,कर्मचारियों को इसकी भनक तक नही लग पायीं।शिकायत के आधार पर ठाणे नगर पुलिस ने अज्ञात चोरो के बिरुद्ध मामला दर्ज किया है।मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी शहर के सभी पोस्ट ऑफिसों से पैसा इकठ्ठा कर हेड पोस्ट ऑफिस में जमा करने का काम किया जा रहा था। सेंडोज बाग पोस्ट ऑफिस,जे के ग्राम पोस्ट ऑफिस, कलवा पोस्ट ऑफिस, मुंब्रा पोस्ट ऑफिस,कसर बड़वली पोस्ट ऑफिस,बीपीसी पोस्ट ऑफिस तथा वागले पोस्ट ऑफ़िस से पूरे दिन का जामा पैसा इकठ्ठा करने के बाद कर्मचारी अपना बाजार पोस्ट ऑफिस का पैसा इकठ्ठा करने के लिए शाम के ७ बजे पहुचे थे। पैसा इकठ्ठा करने के दौरान अज्ञात चोर कर्मचारियों की आंखों में धूल झोंक कर 3 लाख २८ हजार रुपया लेकर फरार हो गए। इकठ्ठा किये जा रहे सारे पैसे एक बॉक्स में रखे गए थे। जमा किये गए सभी पेसो को ठाणे स्टेशन के सामने स्थित हेड पोस्ट ऑफिस में जमा करना था।पोस्ट ऑफिस में कार्यरत एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट