विभूतिपुर में नाबालिक लड़की से दुष्कर्म,एक युवक गिरफ्तार

समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो की रिपोर्ट

समस्तीपुर ।। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में एक आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार के दिन वर्षा हो रही थी।इसी क्रम में लड़की दुकान से समान लेकर घर वापस लौट रही थी। इसी बीच उक्त आरोपित नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर घर के पीछे ले गया और दुष्कर्म करने लगा। इसी बीच जब पीड़िता घर नहीं पहुंची तो उसके भाई ने खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के क्रम में देखा की गांव के ही फूलचंद दास रेप की घटना को अंजाम दे रहा है। इसी बीच हल्ला करने पर ग्रामीण जुट गए और मौके पर आरोपी की पिटाई भी कर दी। और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गया।वहीं लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया।साथ ही महिला थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट