मदरसा छात्र के साथ कुकर्म

नाबालिग बालक के साथ अंजाम दी गई घटना

भिवंडी। शहर के शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत एक मोहल्ले में संचालित मदरसे में रात के दरमियान ग्यारह वर्षीय छात्र के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है।पीड़ित बालक मदरसे का छात्र है और वह मदरसे मे ही रहकर धार्मिक शिक्षण ग्रहण कर रहा था जबकि आरोपी भी मदरसे में रहता था। आरोपी ने घटना को मदरसे में ही ंअंजाम दिया है। यह मामला तब सामने आया, जब बच्चे ने अगले दिन मदरसा जाने से इनकार कर दिया। पीड़ित बालक की माॅ ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। 

पुलिस के मुताबिक साई नगर भिवंडी की रहने वाली एक गृहिणी महिला ने शिकायत दर्ज कराया है की उनका ग्यारह वर्षीय बालक पिराणी पाडा स्थित दारूल अलूम  दिनीयात मदरसा में धार्मिक शिक्षण ग्रहण कर रहा था और 24 मई की रात में जब वह सोया था तब मदरसे में ही आरोपी नसिरूल्ला ने उसे हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ कुकर्म किया। शांतिनगर पुलिस ने पीड़ित बालक के परिजन की शिकायत पर आरोपी नसिरूल्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 ( अप्राकृतिक अपराध) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत शिकायत दर्ज कर लिया। किन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक गायकवाड़ कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट