
ठाणे मनपा की महासभा में स्व. अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Aug 21, 2018
- 625 views
उदयभान पाण्डेय
ठाणे। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी को ठाणे मनपा की महासभा में सर्वपक्षीय नगरसेवकों ने श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद महासभा स्थगित कर दी गई। इसी अवसर पर भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर, ठाणे की पूर्व महिला विधायक अहिल्याताई रांगणेकर व शहीद मेजर कौस्तुभ राणे को भी श्रद्धांजलि दी गई।
विदित हो कि गत १६ अगस्त को स्व. वाजपेयी का निधन हो गया था। देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया। सोमवार को ठाणे मनपा की सर्वसाधारण सभा में स्व. वाजपेयी को सर्वपक्षीय श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सभा पूरी तरह स्थगित करने का प्रस्ताव भाजपा गटनेता मिलिंद पाटणकर ने लाया। नगरसेवक अशोक राऊल, संदीप लेले व पाटणकर ने भाजपा की ओर से श्रद्धांजलि दी। शिवसेना की ओर से सभागृहनेता नरेश ह्मस्के, नगरसेवक उमेश पाटील, नगरसेविका परिषा सरनाईक, कांग्रेस की ओर से नगरसेवक विक्रांत चव्हाण तथा राकांपा की ओर से नगरसेवक नजीब मुल्ला, विरोधी पक्षनेता मिलिंद पाटील व हणमंत जगदाले ने स्व. वाजपेयी के राष्ट्रीय योगदानों पर प्रकाश डाला। बाद में महापौर मिनाक्षी शिंदे ने पूरे दिन के लिए सभा स्थगित किए जाने की घोषणा की।
रिपोर्टर