धामणकर नाका मित्र मंडल द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन महाडा इमारत हादसे में होगा दान

भिवंडी।‌। शहर के धामणकर नाका मित्र मंडल द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में महा रक्त दान तथा कोरोना एंटीजन परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया हैं.जिसका उद्घाटन मनपा के नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बुशरा सय्यद के हाथों संपन्न हुआ.वही पर टी.बी.(क्षय रोग) का भी जांच इस शिविर में किया जा रहा है।
       
धामणकर नाका मित्र मंडल के अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने इस महा रक्त दान शिविर का नाम भारत रत्न डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा है.वही पर आज भारी संख्या में युवको द्वारा रक्तदान किया गया.शिविर में एकत्रित होने वाले रक्त को महाडा इमारत हादसे में जख्मी लोगो को देने का निर्णय अध्यक्ष संतोष शेट्टी द्वारा लिया गया है.इसके साथ ही कोरोना परीक्षण के दरम्यान मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीज़ों का उपचार हेतु कोव्हिड केयर सेंटर भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट