जाने कल्याण के इस आरपीएफ जवान ने कैसे बचाई महिला की जान

कल्याण (रोहित शुक्ला) ।। कल्याण रेलवे स्टेशन के पास आत्महत्या के प्रयास में ट्रैक पर लेटी महिला को आरपीएफ के जवान ने बचा लिया बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने आत्महत्या का रास्ता अपनाया था जो कि जवान की मुश्तैदी के चलते टल गया ।

बता दे कि कल्याण के रामबाग परिसर में रहनेवाली महिला सुमंगल वाघ का उसके परिवारवालों से कुछ विवाद चल रहा था इसी विवाद से तंग आकर महिला ने अपना जीवन समाप्त करने की ठान ली और वह कल्याण रेलवे स्टेशन जा पहुची उसी समय पुष्पक एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी महिला रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी रही तभी वहां तैनात आरपीएफ के जवान जितेंद्र यादव की नजर उस महिला पर पड़ी उन्होंने महिला को ट्रेन आने की बात कहते हुए ट्रैक से हटने को कहा पर महिला सुमंगल ट्रैक पर लेट गयी महिला का उद्देश्य समझ जवान जितेंद्र ने तत्काल पुष्पक एक्सप्रेस के चालक को इशारा कर चिल्लाते हुए गाड़ी रोकने को कहा लेकिन जब तक गाड़ी रुकती उसका इंजन महिला के ऊपर से गुजर चुका था जैसे ही दूसरा डिब्बा महिला के ऊपर से गुजरता जवान जितेंद्र ने अपने जान की परवाह किये बिना ही महिला को ट्रैक व ट्रेन के बीच से खींचकर बाहर निकाल लिया महिला के सही सलामत होने पर उन्होंने राहत की सास ली जवान के इस कार्य पर वरिष्ठों ने उनकी पीठ थपथपाई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट