नर्सिंग होम में नकली दवा का ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार बंसल ने किया बड़ा खुलासा, मचा हड़कम्प

भदोही ।। भदोही सरकार व ड्रग विभाग की सख्ती के बावजूद नकली व अधोमानक दवाओं की बिक्री का सिलसिला जारी है। आप को बता दे कि विंध्यवासिनी उपाध्याय  के शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टरअमित कुमार बंसल ने आलम नर्सिंग होम घोसिया बाजार के  मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया था  निरीक्षण में कई दवाओं के नमूने भरे गए थे जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था  ड्रग इंस्पेक्टर ने  दवा का नमूना फेल होने पर दवा निर्माता फर्म व मेडिकल संचालक को नोटिस जारी किया। ड्रग इंस्पेक्टर ने आलम नर्सिंग होम के  मेडिकल  जांच में अभिलेखों की जांच करते हुए क्रय विक्रय देखा था साथ ही  संदिग्ध दवा  के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया था । 

  जांच रिपोर्ट में पाया गया कि टेबलेट में मिलाई गई दवा  साल्ट की आधी ही मात्रा पाई गई। जिससे आलम नर्सिंग होम  घोसिया संचालक व दवा निर्माता फर्म को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया। नोटिस का जवाब आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार बंसल  ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों की दवा जब्त कर कार्यवाही की जायेगी लगातार शिकायते मिल रही है कि बिना लाइसेंस के झोलाछाप डाक्टर नकली दवा गरीब जनता को देकर लूट रहे है  नकली दवा बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जिले के सभी मेडिकल स्टोरों की जांच कर नकली दवा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी अमल में लाई जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर की इस लगातार कार्यवाही  से नर्सिंग होम,व  मेडिकल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। इसके पहले भी कई नकली दवा के खुलासे ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार बंसल कर चुके है जो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट