
विधायक दिनेश चौधरी ने किया बहुुउद्देशीय पंचायत भवन का लोकार्पण लगाया चौपाल
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Sep 14, 2020
- 492 views
जौनपुर ।। केराकत बसगीत गाव में 17 लाख 46 हजार की लागत से बन कर तैयार हुए बहुउद्देशीय पंचायत भवन का स्थानीय विधायक दिनेश चौधरी ने लोकार्पण किया।विधायक ने कहा की गावो को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में सरकार हमारी दीनोरात तत्पर हैं,और मैं गाव के सर्वांगीण चहुंमुखी विकास हेतू समर्पित भाव से कार्यरत हूं ।
विधायक ने चौपाल लगाकर के गाव और क्षेत्र की समस्याओं को सुनकर के निस्तारित भी किया उक्त अवसर पर विकास खंड अधिकारी रामदरश चौधरी,विधायक प्रतिनिधि आर डी चौधरी,मन्डल अध्यक्ष संजय सिंह विधायक के मीडिया प्रभारी गौतम मिश्र गोलू उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर