ग्राम पंचायत बोदरी में भरभरा कर गिरा कच्चा मकान

जौनपुर ।। डोभी ग्राम पंचायत बोदरी बरसात में कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला बारिश बंद होने के बाद भी जारी है। इसके चलते लोगों को तमाम तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के विक्रमा राम पुत्र घुरहू राम का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। यह दुर्घटना हो जाती विक्रमा राम के मकान गिरने के बाद रहने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है विक्रमा का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक मुझे उसका लाभ आज तक नहीं मिला। घर की आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि मैं तत्काल मकान बना सकूं। इसके चलते मुझे कच्चे मकान में रहने की विवशता थी। मकान गिरने की पीड़ा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट