पीएम की बात सुन लिया संकल्प

पिंडरा ।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात रविवार को पिंडरा विस् क्षेत्र के मंडल  स्तर पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुनी और पीएम के बातों का समर्थन करते हुए भारत को आत्मनिर्भर बनाने में पूर्ण सहयोग करने का संकल्प लिया। मन की बात में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के पीएम के सोच व बिल पर भी कार्यकर्ताओं ने सराहा। क्षेत्र के भवानीपुर ताड़ी में जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, संदीप सिंह, अतुल रावत,अनुज सिंह,भुल्लन  व मनोज सिंह ने सुनी। वही पिंडरा में मण्डल अध्यक्ष मनीष पाठक,प्रताप सोनकर, वंशनरायन पाठक सुधीर सिंह, मरजाद सिंह ने मन की बात सुन पीएम के विजन को सराहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट