राष्ट्रीय पशु सुरक्षा कार्यक्रम द्वारा जागरूकता अभियान

सुइथाकला से राजेश चौबे की रिपोर्ट


*खुरपका मुंहपका एक विषाणु जनित बीमारी है*-डॉक्टर आलोक पालीवाल


सुईथाकलाँ, जौनपुर।

खुरपका मुंहपका एक विषाणु जनित बीमारी है।जो छुआछूत की श्रेणी में आता है।उक्त बातें राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर मे तैनात पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने मंगलवार को राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं में हो रहे टीकाकरण के दौरान पशुपालकों को आगाह करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि यह इतनी घातक बीमारी है कि इसमें पशुओं की मौत भी हो सकती है।इससे बचने के लिए एक मात्र टीकाकरण ही बेहतर उपाय है।उन्होंने भारत सरकार के दिशानिर्देश का हवाला देते हुए उन्होंने पशुपालकों से सबसे पहले  पशुओं का टैगिंग कराने की अपील की क्योंकि भारत सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि टैग नहीं तो टीकाकरण नहीं।इस कार्यक्रम के तहत अढ़नपुर क्षेत्र के अधीन शुक्रवार तक250पशुओं का टीकाकरण किया गया।गौरतलब हो कि टीकाकरण का कार्यक्रम1अक्टूबर से30अक्टूबर तक किया जाना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट