
सूरापुर से लंभुआ जाते समय व्यापारी के साथ हुई लूट
- Hindi Samaachar
- Oct 07, 2020
- 153 views
सुल्तानपुर ।। सूरापुर के आलू व्यापारी से 1 लाख 60 हजार की लूट। चांदा कोतवाली के शाहपुर जंगल के पास हुई छिनैती की वारदात। तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर किया लूट। चांदा कोतवाल चंद्रभान यादव बोले, लेन देन का विपक्षी से कई दिन से चल रहा था मामला। मामले में पीड़ित से की जा रही पूछताछ लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस की कार्रवाई तेजी से चल रही है
रिपोर्टर