
सिमुलतला पुलिस पर महादलित युवक के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार का लगा आरोप
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 07, 2020
- 221 views
सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। सिमुलतला थानाध्यक्ष एवं अवर निरीक्षक के विरुद्ध एक महादलित युवक ने जातिसूचक गाली देकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुवे झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से शिकायत किया। थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार निवासी चन्दन रजक ने आरोप लगाया है कि,हमारे पूर्वज का जमीन को विवादित बता कर सिमुलतला थाना की पुलिस मेरे साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार किया है। इस असंवैधानिक रवैये की शिकायत पीड़ित युवक के भाई द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा से की गई है।इस संदर्भ में टेलवा बाजार निवासी पीड़ित चंदन रजक ने बताया कि बुधवार की दोपहर टेलवा बाजार में अपनी जमीन पर बनी एक झोपड़ी में बैठा था इसी दौरान सिमुलतला थाना के अवर निरीक्षक शम्भू सिंह वहां अपने दलबल के साथ पहुंच गया और मेरे साथ गली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। पूछने पर एसआई ने बताया कि जब इस जमीन में विवाद है तो तुमने यहां पर झोपड़ी कैसे बना लिया। झोपड़ी को यहां से तोड़कर हटाओ अन्यथा अंजाम बुरा होगा। इस दौरान उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। जातिसूचक गालियां देकर मुझे अपमानित किया। वहीं पीड़ित के भाई कंचन रजक ने बताया कि जिस जमीन पर मैंने झोपड़ी का निर्माण किया है वो मेरे पूर्वजों की जमीन है।यदि जबरन मुझे दोषी बनाया जा रहा है तो अंचलाधिकारी को इस मामले में जांच पड़ताल का अधिकार है।पुलिस मनमानीपूर्ण तरीके से सरकारी पावर का असंवैधानिक इस्तेमाल मुझपर कर रही है।हालांकि मैंने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष बीरभद्र सिंह को भी देने की कोशिश किया, लेकिन उन्होंने भी मेरी एक नही सुनी उल्टे मेरे भाई के बारे में भी जाती सूचक गालियां देना शुरू कर दिया। इनदोनो की इस गैरकानूनी हरकत के बारे में मैंने झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीशचंद्र मिश्रा से शिकायत की है। इस संदर्भ में बातचीत के लिए सिमुलतला थानाध्यक्ष से संपर्क करने के लिए थाना का सरकारी नम्बर 9431822670 पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका नम्बर बन्द मिला।
रिपोर्टर