चलती लोकल से महिला को धक्का देकर मोबाइल छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुंब्रा।चलती लोकल से महिला को धक्का देकर मोबाइल छीनने वाले शातिर मोबाइल चोर को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज अभी भी चल रहा है।उल्लेखनीय है कि२४ अगस्त की रात करीब साढे आठ बजे अम्बरनाथ,बी केबिन रोड़ स्थित ए/२०३ निवासी सुर्मिता अनिल ओमकार (२८)अपनी महिला दोस्त ऋतुजा के साथ कल्याण जाने वाली लोकल से अपने घर जा रही थी। ८ बजकर ४४ मिनट पर लोकल मुंब्रा स्टेशन पर रुकी।इसी दौरान एक युवक दौड़कर अंदर घुसा औऱ सुर्मिता का मोबाइल छीनने लगा। छिनैती के दौरान सुर्मिता की उसके साथ जबरदस्त खिंचतान शुरू हो गयी।इसी खींचतान के दौरान गाड़ी चलाने लगी। मोबाइल पकड़ी सुर्मिता को युवक ने इतना ज़ोर का झटका दिया कि वे लोकल से छिटककर प्लेटफार्म पर आ गिरी औऱ गंभीर रूप से घायल हो गयी।जब तक चेन खिंचकर लोग गाड़ी को रोकते तबतक युवक मोबाइल लेकर फरार हो चुका था।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को आरोपी के सम्बंध में सुराग मिल गया।इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने मुंब्रा के अमृतनागर स्थित भैया वाडी निवासी सोहेल रफीक अंसारी(१९) को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उसके पास से सुर्मिता के मोबाइल सहित कुल ७० हजार मूल्य के मोबाइलों को जप्त किया है।पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी बेहद शातिर किस्म का मोबाइल स्नेचर है।इसने अबतक दर्जनों मोबाइल चोरी करने का गुनाह का गुनाह कबूल कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट