
IGM अस्पताल में पुनः सिटी स्कैन शुरू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 09, 2020
- 427 views
भिवंडी ।। शहर के एकमेव अस्पताल स्वं इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल कोविड -19 संक्रमण के कारण सिटी स्कैन विभाग बंद कर दिया गया था. लगभग 07 महिने तक मरीज़ों को अन्य अस्पताल में सिटी स्कैन करवाना पड़ता था.आज IGM अस्पताल के प्रभारी CMO डाॅ.नितीन मोकाशी ने इस विभाग को पुनः नागरिकों के लिए खोल दिया है। सर्व प्रथम डाॅ. नितीन मोकाशी ने अपना सिटी स्कैन करवाया.क्योंकि तीन महिने पूर्व कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों के उपचार के दरम्यान स्वयं कोरोना वायरस से बाधित हो गये थे। जो अपना उपचार भिनार स्थित कोव्हिड - 19 अस्पताल में करवाया था.स्वस्थ्य होने के तुरंत बाद कोरोना संक्रमित मरीज़ों के उपचार में लग गये थे।
प्रभारी CMO डाॅ.नितीन मोकाशी ने बताया कि अस्पताल में बंद विभाग नवजात बालक (ICU), शस्त्रक्रिया विभाग, डायलिसिस, अंतररग्ण विभाग को जल्द नागरिकों के लिए खोल देने की प्रकिया अस्पताल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। वही पर नागरिकों को आव्हान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ लें।
रिपोर्टर