जौनपुर ट्रक का गुल्ला टूटने से रामपुर मड़ियाहूं मार्ग पर लगा भीषण जाम

 जौनपुर ।। जिले के मिर्जापुर जौनपुर मार्ग पर स्थित यादवनगर बाजार के पास जौनपुर जा रही ट्रक की पिछला चक्का निकल कर बाहर हो जाने से ट्रक खराब होकर बीच सड़क पर खड़ी हो गई। जिसके बाद ट्रकों की लंबी लाइनें दोनों तरफ लग गई। जाम से दोपहिया वाहन, चार पहिया वाहन एवं साइकिल सवार के साथ पैदल यात्री को यात्रा करने में कठिनाई भरी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यादव नगर बाजार के पास करीब 4 घंटे से लगातार जाम लगी हुई है। लेकिन 5:00 बजे तक कोई भी पुलिसकर्मी जाम को छुड़वाने के लिए नहीं पहुंचा। जिसके कारण ट्रक एवं चार पहिया वाहन एक दूसरे से आमने सामने खड़े होकर जाम की स्थिति पैदा कर चुके हैं। जाम में एंबुलेंस तक फंसी हुई है। पूछे जाने पर जाम की विषय में आसपास के लोग बताते हैं की सड़क की खराबी के चलते आए दिन यहां ट्रक बीच सड़क में ही खराब हो जाती है। जिसके कारण जाम लगती रहती है। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के लोग सड़क बनवाने का नाम नहीं ले रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट