करंट लगने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत ‌

रिपोर्टर, राहुल कुमार मौर्य

सेवापुरी भीषमपुर भूलकेपूरा गांव में सब्जी के खेत में निराई कर रहे मां और बेटे के ऊपर बिजली की तार टूट कर गिर गई। विद्युत तार के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, वाराणसी सेवापुरी कपसेठी क्षेत्र के भीष्मपुर  पूरा गांव में घर के करीब सब्जी की खेत की निराई गुड़ाई करते समय बिजली की तार टूटने से मां दुर्गा देवी बेटे विनोद कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची कपसेठी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जा रहा है जब खेत में मां और बेटे खेत में थे तभी अचानक से बिजली की 440 बोल्ट की तार अचानक से गिर गई और मौके पर मां और पुत्र की मौत हो गई। आपको बता दें कि दुर्गा देवी जिनका उम्र लगभग 70 साल और उनके बेटे विनोद कुमार सिंह का उम्र लगभग 40 वर्ष बताया जा रहा है तार टूटकर दुर्गा देवी के ऊपर जब गिरा तो बेटा विनोद कुमार सिंह उनको बचाने के लिए दौड़ा जिससे उसे भी करंट आ गई और दोनों की मौके पर मौत हो गई आपको बता दें कि घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था विनोद सिंह की पत्नी और बेटा सनी सिंह वाराणसी दवा लेने गए थे।जब दवा लेकर वापस दोनों घर आए तो घर के बगल में खेत में दादी और पिता को देख कर बेटा  चिल्लाने लगा और गांव के लोग इकट्ठा हुए । और लाइन को कटवाया फिर गांव के लोगों की मदद द्वारा चिकित्सा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट