एक बार फिर भदोही प्रशासन पर जोरदार तमाचा भदोही फिर हुआ शर्मसार .......
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Aug 28, 2018
- 340 views
@ आशीष दुबे
भदोही (उत्तर प्रदेश)
भदोही में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है 2 दिन पहले महजुदा के सर्राफा व्यवसायी अवधेश वर्मा को बदमाशों ने गोली मारी अपराधी अभी पकड़े भी नही गए थे कि आज फिर एक घटना ग्राम सभा पिपरीस के गंगापुर पुलिया के पास स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने चंद्रशेखर यादव पुत्र राजबली यादव उम्र 32 वर्ष दादी की तेरहवीं हेतु सामान खरीदने भदोही जा रहे थे रास्ते में गंगापुर पुलिया के पास कुछ शैतान पहले से उन पर घात लगाए बैठे थे मौका मिलते ही उन पर हमला कर उनसे ₹25000 नगद व चेन लूट फरार हो गए उनके अनुसार वह सभी पहचान लिए गए हैं जो की वर्तमान ग्राम प्रधान के घर से बताए जा रहे हैं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।


रिपोर्टर