
फरार चल रहे बिजली चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 27, 2020
- 517 views
भिवंडी।। ठाणे शहर पुलिस परिमंडल -02 भिवंडी अंर्तगत स्थित कोन गाँव पुलिस स्टेशन में दर्ज गुनाह क्रमांक 08/17, विद्युत अधिनियम कलम 135,सार्वजनिक मालमत्ता नुकसान कलम 03 तथा भादंवि कलम 427 में फरार चल रहे आरोपी सचिन अशोक पाटिल (42) निवासी भिवंडी व विजय मगन केणे (43) निवासी टेमघर को जांच कर रहे पुलिस टीम ने 26 अक्टूबर कामतघर से गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें आज भिवंडी न्यायालय में हाजिर किया है.आगे की कानूनी प्रकिया शुरू है इस प्रकार की जानकारी कोन गांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर ने दी है।
रिपोर्टर