अपराध व अपराधियो का पुलिस करेगी खात्मा-- एसएसपी

पिंडरा ।। एसएसपी अमित पाठक ने कहाकि जनता के लिए थाना व अस्पताल खुलना उनके लिए सहूलियत मिलने के बराबर होती है। पुलिस  अपराध को खत्म करने के लिए होती है। खात्मा करना पुलिस का मकसद है। बस जनता पुलिस का सहयोग करे।।                   

उक्त बातें मंगलवार को सिंधोरा थाने के उद्घाटन अवसर पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहाकि यह सिंधोरा थाना जनपद जौनपुर से सटा हुआ थाना है। क्षेत्र की आम जनता को अपनी समस्या को लेकर दूर तक भागदौड़ नही करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि फूलपुर व चोलापुर के कुल 65 गांवो से मिलकर  बने थाने से अब और अच्छे ढंग से पुलिसिंग होगी। इस दौरान पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ने पिंडरा विकास खण्ड के छूटे दो गांवो नहिया और बसाव को  ही सिंधोरा थाना क्षेत्र में शामिल करने की मांग की। जिसपर एसएसपी ने आश्वासन दिया। इसके पूर्व नए थाने पर पहुचने पर एसपीआरए एम पी सिंह , सीओ अभिषेक पांडेय, इंस्पेक्टर फूलपुर सनवर अली व सिंधोरा थानाध्यक्ष रमेश ने बुके देकर व पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया ततपश्चात उन्होंने नए थाना के शिलापट्ट का अनावरण व फीता काटकर नए थाने का शुभारंभ किया। उदघाटन पश्चात उन्होंने शक्ति मिशन के तहत खुले महिला हेल्प डेस्क, बन्दी ग्रह व कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उद्घाटन बाद थोड़ी दूर पर बन रहे निर्माणाधीन नए थाने का निरीक्षण कर  जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह द्वारा मुख्य मार्ग से निर्माणाधीन थाने तक बने चकरोड को सीसी रोड बनाने  आश्वसन दिया। समारोह का संचालन समाजसेवी गुलाम मुहम्मद व स्वागत एस बी सिंह ने किया।इस दौरान  विधायक प्रतिनिधि पवन सिंह,  ग्राम प्रधान गोपाल सिंह, कैलाश यादव, बब्बू सिंह, पूर्व प्रधान मनोज उपाध्याय, जगदीश राजभर, व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहित गुप्ता,  नरेश यादव , संजय यादव , रामाश्रय यादव व अनिल दुबे समेत अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट