
अचानक भारी संख्या में दिखे छुट्टा गोवंश, किसान हलाकान
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 28, 2020
- 547 views
कोटिला(समोधपुर ), जौनपुर।
जनपद जौनपुर के पश्चिमी छोर पर सुइथाकला ब्लाक के अंतर्गत स्थित गांव कोटिला समोधपुर में अनेकों छुट्टा गोवंश व गाय अचानक से दिखाएं पड़े हैं जो किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार निश्चित रुप से देर रात किसी के द्वारा किन्हीं साधनों से अथवा हाँकते हुए लाकर गांव में छोड़ दिया है जिससे किसानों की तैयार फसलों को भारी नुकसान हो रहा है । इन पशुओं के संरक्षण हेतु गांव स्तर पर ना तो कोई अधिकारी है ,न कर्मचारी है ,न ही कोई व्यवस्था है । यदि इन्हें गांव वाले किसी तरह पकड़कर पशुशाला तक ले भी जाते हैं तो वहां के लोग इन पशुओं को स्वीकार नहीं करते हैं जिससे किसानों को भारी समस्या होती हैं।
उच्च अधिकारियों से भी इसकी शिकायत करने पर इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं होती है जिससे किसान अपनी फसल को होने वाले नुकसान को उठाने के लिए मजबूर हैं। प्रशासन को किसानों की मेहनत और लागत से कोई मतलब नहीं है । गाय तथा गौवंश का संरक्षण उचित है किंतु इसके लिए सरकार को कुछ न कुछ स्थाई व्यवस्था गाँव स्तर पर बनानी चाहिये, तथा इस तरह से गाय व गोवंश को छुट्टा छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना चाहिए जिससे कोई इस तरह के कार्य करने से डरे तथा किसानों की फसल नुकसान होने से बच सके ।
रिपोर्टर