फ्रेंडली मैच में विपिन एकादश ने अवनीश एकादश को हराया

सुरियावां ।। सुरियावा क्षेत्र के मेगास्टार महर्षि आजाद स्टेडियम मेढ़ी में आजाद स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों के बीच आपस में एक फ्रेंडली मैच खेला गया जिसमें बिपिन एकादश ने व अवनीश एकादश के बीच खेला गया टांस विपिन एकादश की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया निर्धारित 35 ओवरों के मैच में 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए जिसमें विपिन पांडेय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों पर 130 रन बनाए जिसमें 20 चौके तथा 1 छक्के शामिल थे। इसके अलावा विकास यादव ने 15 रन व आलोक ने 12 रनों का योगदान किया। अवनीश एकादश की तरफ से गेंदबाजी में अवनीश मिश्रा ने 3 विकेट, राहुल चाइना 2 विकेट तथा राहुल वह संजय को एक- एक सफलता प्राप्त हुई। जवाब में उतरी अवनीश एकादश की टीम 23 वे ओवर में 129 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें अवनीश मिश्रा ने 38 रन, सुनील 12 रन, राहुल 11 रन, राहुल चाइना ने 10 रनों का योगदान किया किया। विपिन एकादश की तरफ से गेदबाजी में आलोक, रंजीत, अजय व रुपेश को दो-दो सफलताएं  मिली।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट