उत्तर यादव युवा संघ ठाणे जिला द्वारा यादव मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह संपन्न ।


ठाणे । उत्तर यादव युवा संघ ठाणे जिला द्वारा यादव मेधावी छात्रों को सत्कार , प्रोत्साहन तथा मार्गदर्शन देने हेतु थाने पूर्व परिसर में दि. २६.०८.२०१८ रविवार को ,आर.पी.मंगला हाईस्कूल ( मंगला हाल ) , बैंक आँफ महाराष्ट्र के सामने , ठाणे ( पूर्व ) में सत्कार समारोह का भव्य आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता संघ कोर कमेटी सदस्य चौधरी गयाप्रसाद लालता प्रसाद यादव ने व संचालन संघ राष्ट्रीय सचिव सुभाष  शिलवंत यादव ने किया ।


समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर शशी गुलजार यादव (वरिष्ठ समाजसेवी,राज नेता , संघ राष्ट्रीय प्रमुख सलाहकार), दिनेश यादव (वरिष्ठ समाजसेवी , संघ राष्ट्रीय सलाहकार) , दमयंती यादव ( समाजसेविका, राष्ट्रीय सलाहकार) , अँड. जयराम लालमणी यादव (कोर कमेटी सदस्य , अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय) , बाबू यादव वरिष्ठ समाजसेवी व संघ राष्ट्रीय सलाहकार) , क्षमा यादव (समाजसेविका) , लालमणी भगेलू यादव (संघ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) , संघ संस्थापक-अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव व विशिष्ट अतिथि के तौर पर जालिम सिंह प्यारेलाल यादव , डाँ मृत्यूंजय यादव , डाँ. शंभुनाथ यादव , हिराप्रसाद सरजु यादव , रामलाल रामसहाय यादव (राम) , आर.आर. यादव , श्रीराम यादव , स्वाती यीदव ,  गीता यादव उपस्थित थे । समारोह में वर्ष २०१७ -२०१८ परीक्षा में कक्षा १०वी ,१२वी , स्नातक , स्नाकोत्तर व व्यवासायिक पाठ्क्रमों में  ६० प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाले यादव समाज के छात्रों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम सफल बनाने में थाने शहर जिला अध्यक्ष हिरालाल श्रीनाथ यादव , थाने जिला महासचिव शेषमणी बनवारीलाल यादव , थाने शहर विधान मंडल अध्यक्ष विजय रामराज यादव , कलवा मुब्रा विधान मंडल अध्यक्ष  परमेश्वर सुर्यबली यादव ,  विरेंद्र यादव अादि लोगों ने प्रमुख भूमिका निभायी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट