गोदाम से 15 लाख के इंडस्ट्रियल टूल्स चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज किया

भिवंडी। भिवंडी के दापोड़ा गांव में स्थित एक गोदाम से 15 लाख रुपये के महंगे इंडस्ट्रियल टूल्स चोरी होने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में कामतघर निवासी अभिजीत चंद्रकांत टेकले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 331(3), 331(4) और 305 के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता जयेश नानुभाई पटेल, जो कि इंडस्ट्रियल टूल्स सप्लायर्स के मालिक हैं, ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना 7 अक्टूबर 2023 की सुबह 9:30 बजे के आसपास हुई। आरोपी ने पहले गोदाम के गाला क्रमांक 15 का ताला बदला, फिर शटर की जाली काटकर अंदर प्रवेश किया। आरोपी ने गोदाम में रखे कीमती औजारों को निशाना बनाया, जिसमें वेल्डिंग कंबाइंडर, इलेक्ट्रोड, टंगस्टन समेत अन्य महंगे इंडस्ट्रियल टूल्स शामिल हैं। इसके अलावा, आरोपी 500 से 600 किलो तक का पुराना सामान भी चोरी कर ले गया। कुल मिलाकर चोरी गए सामान की कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही नारपोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार कर रहे हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। इस घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण व्यवसायियों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गए सामान की बरामदगी की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट