गुरुवार 05 नवंबर को 05 घंटे की पानी कटौती

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका ने आगामी 05 नवंबर को  वॉल दुरुस्ती के कारण 05 घंटे की पानी कटौती का एलान किया है। बतादें कि गौतम कंपाउड, नवीं बस्ती स्थित क्लोरीनेशन प्लाॅट में वाॅल दुरुस्ती के कारण 05 नवंबर को दोपहर 02 बजे से शाम 07 बजे तक पानी की कटौती होगी। इस प्रकार की जानकारी महानगर पालिका के जनसंपर्क अधिकारी मिलींद पलसुले ने देकर नागरिकों को आह्वान किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट