02 लाख 11 हजार रुपये की बिजली चोरी.02 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति करने तथा बिल वसूल करने वाली टोरेंट पावर कंपनी आऐ दिन बिजली चोरों पर धड़क कार्रवाई कर फौजदारी गुनाह दाखल करवा रही है.जिसके कारण बिजली चोरों में हडकंप मचा हुआ है। कंपनी द्वारा धड़क कार्रवाई में आज शहर के दो जगहों से बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में फौजदारी के तहत गुनाह दाखल करवाया है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोषी भाना गणनाना निवासी नवजीवन कालोनी, पदमानगर ने टोरेंट पावर कंपनी के सिटेक्स बाॅक्स क्रमांक S-44-1385 से अवैध रुप से 02 काले तार जोड़कर 3560 watt बिजली लेकर 6042 युनिट बिजली चोरी किया तथा कंपनी को 1,05,808:65 रुपये का नुकसान पहुंचाया.वही पर दूसरी घटना में तेजल प्रकाश, देसाई बिल्डिंग, अशोक नगर निवासी ने बिजली मीटर से दो काले रंग केबल के माध्यम से मीटर बायपास कर 6960 watt बिजली आपूर्ति लेकर 6058 युनिट बिजली चोरी कर 1,06,171:50 रुपये का कंपनी का नुकसान पहुँचाया है.कुल 2,11,980:15 रुपये बिजली चोरी के मामले में रितेश धनराज बुटले (कर्मचारी) ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है.पुलिस ने विद्युत अधिनियम 2003 के कलम 135 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय सानप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट