
रास्ता पूछने का बहाना कर मोबाइल छीना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 03, 2020
- 508 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत ठाणे नासिक रोड़ पर खड़ी टेम्पों चालक से रास्ता पूछने गये दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने मोबाइल छिनकर फरार होने की घटना घटित हुई है.टेपों चालक ने मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में गुनाह दाखल करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुलाबा मुंबई निवासी मोहम्मद जुबरेल युनुस मिर्या अंसारी (28) ने अपने टेंप्पो क्रमांक MH-04 JG 9393 को नाशिक ठाणे रोड पर माल खाली करने के बाद पार्क किया था.02 नवंबर को 02 बजे के दरम्यान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अज्ञात लोग आऐ तथा रास्ता पूछने के बहाने से नजदीक आकर जबरन उसके जेब से 08 हजार रुपये कीमत के मोबाइल छिनकर भाग निकले। जिसकी शिकायत ड्राइवर अंसारी ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है नारपोली पुलिस ने अज्ञात दो लोगों के खिलाफ भादंवि के कलम 392,34 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक व्हरकटे कर रहे है।
रिपोर्टर