
अवचित पाडा से मोटरसाइकिल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 03, 2020
- 624 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार हो रहे दो पाहिया वाहन चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी पुलिस आऐ दिन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किये गये मोटरसाइकिल बरामद किया है.फिर भी चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बतादें कि शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत स्थित अवचित पाडा में शाकिब सेठ पावरलूम कारखाने के सामने पार्क की गयी मोटरसाइकिल क्रमांक MH-04 FJ 8197 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गये.इकबाल अहमद मोबाइल दाऊद अंसारी (54) के शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि के कलम 379 नुसार गुनाह दाखल कर लिया है आगे की जांच पुलिस नाईक टी.बी. वडे कर रहे है।
रिपोर्टर