
भिवंडी के कशेली गांव में मिली ब्रिटिश कालीन तोपें. शिव प्रेमियों में उमड़ा उत्साह।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 05, 2020
- 1091 views
भिवंडी।। भिवंडी ठाणे रोड़ पर स्थित कशेली गांव मैदान से खुदाई के दरम्यान दो ऐतिहासिक ब्रिटिश कालीन तोपे रविवार को मिलने से शिव प्रेमियों में उत्साह उमड़ा है वही पर कशेली गांव अब ऐतिहासिक गांव के लिस्ट में शामिल हो चुका है।
ठाणे जिला एतिहासिक विरासत है इस जिले को छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने पद से स्पर्शकर पावन किया है.इतिहासकार जयकांत शिकरे व शिव ज्योति संगठना अध्यक्ष रोशन पाटिल ने इतिहास के पन्नों से जानकारी मिली कशेली गांव में एक किला था तथा यहाँ पर भी पुरातत्व के कई राज जमीन में दफन है।
शिव ज्योति संगठना के सदस्यों ने पिछले 15 दिनों से कशेली गांव के खाली पड़े जमीन पर ऐतिहासिक वस्तुएँ खोज करने के लिए शुरुआत किया.रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीडा मैदान स्थित दत्त मंदिर व श्मशान भूमि के पास से एक ब्रिटिश कालीन तोप मिली.जमीन के अंदर खुदाई कर इस तोप को बाहर निकाला गया. वही पर जेसीबी मशीन से खुदाई के दरम्यान दूसरी तोप को जमीन से बाहर निकाला लिया गया. खुदाई में मिले दोनों तोपों ब्रिटिश कालीन के साथ इन पर 1798 व 1811 ईस्बी लिखा है.वही पर इन
तोपो पर ब्रिटिश कालीन मुहर भी लगी हुई है.पहली तोप 9 फुट 02 इंच तथा दूसरी तोप 09 फुट 03 इंच लबी है.इसके साथ ही अभी भी 04 तोपे जमीन में दफन है इस प्रकार की आशंका व्यक्त किया जा रहा है।
बतादें कि भिवंडी तालुका में शिव प्रेमी व इतिहास की खोज करने के लिए जयकांत शिरके के मार्गदर्शन में शिव ज्योति संघटन के अध्यक्ष रोशन प्रकाश पाटिल, पप्पू पाटिल, शुभंकर पाटिल, उदय पाटिल आदि ने मिलकर शिव ज्योति परिवार संघटना स्थापना की है.आज इस संगठना में पूरे राज्य में 80 से अधिक सदस्य कार्यरत है। यह संगठन युवाओं के साथ-साथ नागरिकों को भी शिव किलों का इतिहास की जानकारी देने के लिए काम करता है।
रिपोर्टर