ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार की मारी टक्कर।

भिवंडी।। भिवंडी शहर के अंजूरपाटा परिसर में एक तेज गति से आ रही ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर फरार होने की घटना घटित हुई है.इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण अस्पताल में इलाज चल रहा है.वही पर नारपोली पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ भादंवि के कलम 279,337,338 व मोटर वाहन कायदा कलम 184 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है.मिली जानकारी के अनुसार चरणी पाडा निवासी मुरली विठ्ठल वोल्लू (40) अपने मोटरसाइकिल से बाम्बे पैलेस अंजूरफाटा की तरफ जा रहे थे। इसी दरम्यान ट्रक नंबर RJ-14, JK 8730 तेज गति से आ रही थी.ट्रक ड्राइवर ने संतुलन खोने के कारण उसने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी.जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये है आगे की जांच पुलिस नाईक बोरकडे पर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट