भिवंडी शहर में एक दिन के भीतर 02 हत्याऐ

भिवंडी।। भिवंडी शहर के अलग अलग पुलिस स्टेशन अंर्तगत एक दिन के भीतर 02 लोगों की हत्या किये जाने से घटना घटित हुई है। जिसके कारण शहर में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे है। बतादें कि पहली घटना शांतिनगर पुलिस स्टेशन परिक्षेत्र अंर्तगत अंसार नगर में घटित हुई है इस क्षेत्र में रहने वाली मृतका नसरीन खान (38) शादीसुदा होने के बावजूद सद्दाम नामक किसी व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.जिससे मृतका का पति मोहम्मद रफिक मोहम्मद युनुस खान (50) की बदनामी हो रही थी.अपनी इज्जत व बदनामी से तंग आकर रफिक खान ने अपने घर पर ही पत्नी नसरीन खान पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.स्थानीय निवासी सौ.आयशा तौसिफ सैयद (23) के शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने मो.रफीक मो. युनुस खान के खिलाफ भादंवि के कलम 302 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस निरीक्षण( प्रशा) साड़भोर कर रहे है।

  दूसरी घटना नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत घटित हुई है बता दें कि भंडारी कंपाउंड के बालाजी नगर स्थित एक भोजनालय में अशरफ इदरीश खान (25), सुरेश  जय किशन वर्मा (28), अजय अंबिका प्रसाद वर्मा (30) नामक तीन चोरों ने मिलकर एक होटल में प्रवेश किया तथा बंद होटल में रहने वाले समसुद्दीन अंसारी (24) नामक व्यक्ति होटल में काम करता था.रात में वह सोया हुआ था.इसी दरम्यान तीन चोरो ने मिलकर उससे जबरन मोबाइल देने की मांग किया किन्तु वह किसी कीमत पर मोबाइल देना नहीं चाहता था. जिसके कारण उसे लात घुसे से जमकर मारा.जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया था. बाद में उसकी मौत हो गयी. पुलिस हवलदार जालीदार शंकर चौहान के शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ 302,34 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है.अभी तक इस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.आगे की जांच पुलिस निरीक्षक (अपराध) रवींद्र वाणी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट