जमुई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी छठ घाटों के निरिक्षणोपरांत साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट

बिहार ।। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के सफल निर्देशन में नगर परिषद जमुई के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने सभी 12से 13 छठ घाटों का निरीक्षण किया गया है और साफ सफाई कराने की समुचित व्यवस्था में जुट गये।हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार या जिला से कोई गाइड लाइन नहीं मिला है ।फिर भी ऐसे पुनीत कार्यों के लिए मैं नगर परिषद जमुई के अध्यक्ष को फाइल भेज कर विचार विमर्श करते हुए साफ सफाई कराने हेतु समुचित संसाधन की व्यवस्था की जाएगी।सभी 13 छठ घाटों में खैरमा घाट,सतगामा घाट,हनुमान घाट,सूर्यनारायण घाट,त्रिपुरारी घाट,बिहारी घाट,नीमा घाट जैसे अन्य प्रमुख घाट हैं।

वहीं श्री कुमार ने बताया कि सभी घाटों के साफ सफाई कराने में सात से आठ जेसीबी की जरूरत पड़ेगी लेकिन मेरे विभाग के पास 01 मात्र जेसीबी है और समय रहते हुए सहजता पुर्वक सभी घाटों का साफ-सफाई करा लिया जायेगा।                                   ।बाइट, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट