मुंबई-नाशिक महामार्ग से सटे हुए वडपे गांव की वन जमीन में लगी आग

भिवंडी।। मुंबई-नाशिक महामार्ग स्थित भिंवडी तालुका के वडपे ग्राम पंचायत सीमांतर्गत वडपे खिंड स्थित वन जमीन पर रास्ते में लगी आग केे कारण कई हेक्टर जमीन वन संपदा भस्म हो गई है.महामार्ग से लगी इस जमीन पर बार बार भंगार व अन्य वस्तू फेेंक दिया जाता है.जिसके कारण वृृक्ष व झाड़ियाँ जलकर खाक हो रही है परंतु वन‌ विभाग द्वारा इस बात पर दुर्लक्ष किया जा रहा है.जिस पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.धान की फसल की कटनी होने के बाद रानोमाली, घोरपड व अन्य वन प्राणी झाड़ियों में रहते है.‌ झाड़ियों में लगी आग के कारण वनसंपदा केे साथ साथ वन्यजीव भी नष्ट हो रहा है.इस मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं पर वन विभाग द्वारा इस बात पर लक्ष कब दिया जाएगा.इस प्रकार का सवाल स्थानिक ग्रामीणों द्वारा उपस्थित किया जा रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट