भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 12,916

शहर क्षेत्र 00 व ग्रामीण परिक्षेत्र 04 कुल 04 नये मरीज आज

◾शहर 00 व ग्रामीण 00 कुल आज 00 मौत आज

भिवंडी।। शहर में वैश्विक महामारी "कोरोना" लगातार दम तोड़ रहा है.भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया के मार्गदर्शन में पूर्व आरोग्य विभाग प्रमुख डाॅ.नितिन मोकाशी व वर्तमान आरोग्य विभाग प्रमुख डाॅ.खरात के नेतृत्व में आरोग्य विभाग के कर्मचारियों ने भिवंडी शहर से पूरी तरह से कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त कर लिया है.वही पर ग्रामीण परिसर में बेकाबू कोरोना महामारी को लगाम लगाने डाॅ.घोरपडे व डाॅ.नितिन मोकाशी के नेतृत्व में कर्मचारियों के अथक प्रयास से लगभग कोरोना को काबू कर लिया है।

◾शहर परिसर की स्थिति :
◽आज -- --  000
◽कुल  -- --  6096
◽ठीक -- --  5586
◻उपचार -- --172
◽ मृत्यु   -- -- 338
◽आज डिस्चार्ज -- -- 03
---------------------------------------

◾भिवंडी ग्रामीण 
◽ खारबांव कार्यक्षेत्र-- 03
     अनगांव कार्यक्षेत्र --  01
◽ आज कुल -- -- 04
◽कुल -- --  6820
◽ठीक -- --  6474 
◽उपचार -- -- 127
◽मृत्यु    -- -- 219
◽आज डिस्चार्ज --000
--------------------------------------

◾ भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 12,916 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 12,060 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.557 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 299 लोगों का उपचार चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट