पिता व पुत्र पर चाकू से हमला तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।।  भिवंडी शहर के गैबीनगर स्थित डीसी रोड़ पर हो रहे आपसी विवाद को छुड़ाने गये पिता व पुत्र पर चाकू से हमला करने की घटना घटित हुई है.शांतिनगर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ भादंवि के कलम 324,323,506,34 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गैबीनगर निवासी अरमान का गत दिनों अमन,अरबाज व असान इकरान से विवाद हुआ था.अरमान 17 नवंबर को दोपहर 05 बजे के दरम्यान मोहल्ले से जा रहा था.इस दरम्यान अमन,अरबाज व असान इकरान तीनों मिलकर गाली गलौज व मारपीट करने लगे. इस झगड़े की जानकारी मिलने के बाद झगड़ा छुड़ाने गये सज्जाद अब्बास खान व शहबाज के ऊपर असान इकरान ने चाकू से हमला कर दिया.जिसमें पिता व पुत्र दोनों घायल हो गये है.सज्जाद अब्बास खान (62) ने तीनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक नलवाडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट