मनपा द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत भिवंडी में 168 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

भिवंडी।। केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना के तहत दूसरे और तीसरे महीने की गर्भवती महिलाओं को उत्तम औषधीय सुविधा देने के लिए पूरे देश में हर महीने की 9 तारीख को अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भिवंडी मनपा द्वारा संचालित 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क कैंप आयोजित कर गर्भवती महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच सहित गंभीर प्रवृति की गर्भवती महिलाओं की समस्याओं के निदान व संस्थागत सुरक्षित प्रसूति के साथ-साथ जच्चा और बच्चा के स्वस्थ होने के लिए 168 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिसमें 74 महिलाएं गंभीर पाई गईं। जिन्हें आगे की स्वास्थ्य जांच सहित विशेषज्ञ महिला डाक्टरों द्वारा निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस कैंप में भिवंडी शहर के निजी अस्पतालों व डिस्पेंसरी की स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टरों ने अपनी निःशुल्क सेवा दिया। भिवंडी मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने बताया कि मनपा के सभी 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर महीने कि 9 तारीख को इसी तरह की जांच का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। महापौर प्रतिभा पाटिल ने शहर की ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को इस कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किया है। मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया के मुताबिक भिवंडी शहर में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर भी काफी अधिक है। जबकि संस्थागत प्रसव की संख्या काफी नाकाफी है। बच्चों का टीकाकरण समय से नहीं होता है। इसके निदान के लिए हमने योजना बनाई है। जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करके प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत उनका पंजीयन होने पर उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलता रहे। इसलिए हमने यह योजना तैयार किया है कि हर माह कि 9 तारीख को सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत हर मनपा और सरकारी ओपीडी के ऊपर एक निजी स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर (गायनोलॉजिस्ट) को बिठाकर गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। इस जांच के दौरान यदि गर्भवती महिलाओं को किसी अन्य प्रकार की जांच की जरूरत होगी तो मनपा एनएचएम की मदद से इंदिरागांधी मेमोरियल अस्पताल में स्त्रीरोग विशेषज्ञ निजी डाक्टरों की सहायता से जितना संभव हो सकेगा उनका खून जांच, सोनोग्राफी आदि निःशुल्क की जाएगी। इस प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की आगे की प्रक्रिया के लिए चाहे संस्थागत प्रसव हो या उन्हें आर्थिक मदद के अलावा परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इस तरह मनपा रीप्रोडक्टिव और चाइल्ड हेल्थ पर ज्यादा जोर दे रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट