भिवंडी के क्रांतिकारी पत्रकार दानिश आज़मी,अविनाश चंद्र पांड्या स्मृति पत्रकारिता एवार्ड से किए गए सम्मानित।

भिवंडी।। पत्रकारिता क्षेत्र में  लगभग पूर्व 20 वर्षों से सक्रिय  रूप से कार्य करने वालेे भिवंडी के क्रांतिकारी पत्रकार दानिश आज़मी को वर्ल्डलैब मीडिया एंड इंटरटेनमेंट प्रा.लि. द्वारा आयोजित ऑनलाइन पत्रकार सम्मान समारोह में उन्हें अविनाश चंद्र पांड्या स्मृतिपत्रकारिता एवार्ड से सम्मानित किया गया है। युवा पत्रकार दानिश आज़मी को यह सम्मान अविनाश चंद्र पांड्या स्मृति पत्रकारिता एवार्ड आयोजन के संयुक्त अध्यक्ष शीबू खान एवं वर्ल्डलैब मीडिया एंड इंटरटेनमेंट प्रा.लि. के निदेशक धीरज कुमार द्वारा दिया गया है। बतादें कि युवा पत्रकार दानिश आज़मी लगभग पूर्व 20 वर्षों से उर्दू एवं हिंदी के राष्ट्रीय अखबारों सहित राष्ट्रीय न्यूज चैनलों में काम कर रहे है.दानिश आज़मी को पत्रकारिता सम्मान मिलने पर एनबीटी के पत्रकार वीके सिंह, इंकलाब उर्दू के पत्रकार खालिद अब्दुल कयूम अंसारी, एबीपी माझा के पत्रकार अनिल वर्मा, आमिर आज़मी, उर्दू न्यूज के पत्रकार फहीम अंसारी,  पत्रकार एम हुसेन, महेन्द्र कुमार ,जावेद कैडिला सहित आदि भिवंडी के पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी है .

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट