लोकबंधु राजनारायण जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। भैरवतालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में सोमवार को दोपहर 12 बजे लोकबंधु राजनारायण जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने लोक बंधु राज नारायण की मूर्ति तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर जयंती समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि संरक्षक राधे मोहन सिंह तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष जयकेश मिश्र व प्रबंधक सुशील कुमार सिंह तोयज को कॉलेज के प्राचार्य डॉ काशीनाथ सिंह तथा डॉक्टर सुशील कुमार दुबे द्वारा स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ काशीनाथ सिंह तथा संचालन डॉ के एस पाठक व धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य डॉ सुमन लता ने किया। जयंती समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने लोकबंधु राजनारायण के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान मोहनसराय से अकेलवा जाने वाली मार्ग का नाम लोक बंधु राजनारायण मार्ग रखने की मांग को लेकर धरना पर बैठने वाले द तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के पदाधिकारियों के साथ आये अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह कॉल कॉलेज के प्रबंध समिति द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।उसके बाद द तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियो के साथ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने लोकबंधु राजनारायण की मूर्ति स्थापना तथा चौक बनवाने का मांग पत्र विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह को सौंपा। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर सुशील कुमार दुबे, डॉक्टर अरुण राय, डॉक्टर एन एन राय, डॉ अखिलेश मिश्रा,डॉ शशि कला पाठक,डॉ विमलेश सिंह, डॉक्टर सरिता राय,डॉ धर्मेंद्र कुमार,डॉ रणधीर सिंह, डॉ मनोज यादव,डॉक्टर अनिल कुमार सिंह,डॉ अविनाश राय,डॉक्टर प्रमोद वर्मा,डॉ अखिलेश्वर तिवारी सहित कालेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट