जमुई के चकाई प्रखंड में आग से झुलस कर एक महिला की मौत

टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

जमुई ।। चकाई थाना क्षेत्र के दुलमपुर गांव में बोरसी से आग सेंकने के क्रम में आग से झुलसकर एक महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दुलमपुर निवासी नूनुलाल ठाकुर की पत्नी राधा देवी(65 वर्ष) को दो दिन पूर्व ठंड लग गई थी.

खाट में लगी आग

रविवार की रात को घरवालों ने ठंड से बचाव के लिए महिला को तापने के लिए बोरसी दिया था. आग तापने के बाद महिला ने बोरसी को खाट के नीचे रख दिया और सो गई. इसी दौरान बोरसी से खाट में आग लग गई और आग ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया.घर में मातम का माहौल

इससे महिला झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के हो-हल्ला मचाने पर घरवाले दौड़े और उसे इलाज के लिए रात में ही गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे चिंताजनक हालत में वर्ण अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया गया.धनबाद ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई. घटना के बाद घर वालों में मातम का माहौल है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट